लखनऊ:फिल्म लक्ष्मी बम्ब के बाद अब बेव सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur -2) विवादों में आ गई है। ‘मिर्जापुर’ को लेकर सियासी हल्कों में विरोध के सुर सुनाई देने लगे है। दरअसल मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल फिल्म को लेकर विरोध प्रकट किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मानें तो मिर्जापुर वेब सीरीज के माध्यम से जिले को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यही वजह है कि उन्होंने एक ट्वीट कर फिल्म के खिलाफ विरोध जताया है।
यह भी पढ़ें: सस्पेंड हुए मुस्लिम सब-इंस्पेक्टर ने कटाई दाढ़ी, तब जाकर हुए बहाल
ट्वीट कर पीएम से की कार्रवाई की मांग
ताजा खबरों के मुताबिक सांसद अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट करके पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस वेब सीरीज के खिलााफ कार्रवाई करने की मांग की है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सीरीज के माध्यम से मिर्जापुर को हिंसक इलाका बता कर बदनाम किया जा रहा है। साथ ही एक प्रकार का जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है।
मिर्ज़ापुर ज़िले की सांसद होने के नाते मेरी माँग है कि इसकी जाँच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए @PrakashJavdekar @narendramodi @myogiadityanath
2/2— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) October 24, 2020
वेब सीरीज मिर्जापुर पर संकट के बादल
मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के विरोध के बाद उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अनुप्रिया ने कहा कि मिर्जापुर से सांसद होने के नाते हम इस सीरीज की जांच और इस पर कार्रवाई करने की मांग करते हैं। हालांकि देखना होगा कि अनुप्रिया का ये विरोध और उनकी द्वारा की गई कार्रवाई की मांग फिल्म को किस ओर ले जाती है। सवाल ये भी क्या पीएम मोदी इस वेब सीरीज को लेकर कोई ठोस कदम उठाने का आदेश देंगे?