सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नही ले रहीं हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ को लेकर अभद्र टिप्पणी मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया फरार चल रहे हैं। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब उनके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। इसमें कहा गया है कि पुलिस के सामने हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस उनको पकड़ने के लिए दमिश मार रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर कुर्की करने की नोटिस को चिपका दिया है। चस्पा की गयी नोटिस में कहा गया है कि पुलिस के सामने हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने एक टीवी डिबेट के दौरान सूबे के मुखिया और उनके महंत अवैद्यनाथ के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था। यह आरोप भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने लगाया था। जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने अनुराग भदौरिया के विरुद्ध हजरतगंज कोतवाली में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई। जिसके बाद भदौरिया के विरुद्ध पुलिस IPC की धरा 153A,295A, 298, 504 और 505(2) के तहत एफआईआर लिखी है।