अटल जी के अलावा नवाज शरीफ का भी जन्मदिन है आज, क्या है 25 दिसंबर का इतिहास ?

25 दिसंबर, इतिहास के पन्नों में ये तारीख बेहद महत्वपूर्ण है. 25 दिसंबर के दिन पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है. कहा जाता है कि साल के आखिर में आने की वजह से यह त्यौहार नए साल की दस्तक भी देता है.

बता दें की इतिहास के पन्नों में ये तारीख कई महान हस्तियों के जन्म और मृत्यु के साथ दर्ज है. जिन दो महान हस्तियों ने इस दिन जन्म लिया वो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ है. बताते चलें की  अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 1924 में हुआ था, जबकि नवाज शरीफ सन् 1949 में पैदा हुए थे.

इसे या तो करिश्मा कहा जाए या फिर कुछ और, इस दिन दोनों देश के प्रधानमंत्रियों ने जन्म लिया और इन दोनों ही नेताओं ने आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रयास किए. इतना ही नहीं आज ही के दिन 1918  में मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति अनवर सादात का भी जन्म हुआ था. यह तो बात हुई जन्मदिन की अगर बात इस दुनिया से रुख़सत होने की करें तो आज ही के दिन मूक फिल्मों के महान अभिनेता चार्ली चैपलिन ने 1977 में दुनिया को अलविदा कह दिया था.

25 दिसंबर को हुई देश-दुनिया में विभिन्न घटनाएं

1771: आज के ही दिन मुगल शासक शाह आलम द्वितीय मराठाओं के हिफ़ाज़त में दिल्ली के सिंहासन पर बैठे थे.

1977: आज के दिन ब्रिटेन में जन्मे मशहूर कॉमेडियन और मूक फिल्मों के अभिनेता चार्ली चैपलिन का निधन हुआ था. उन्हें मूक फिल्मों का युगपुरूष माना जाता है. बता दें की उनका निधन स्विटजरलैंड में हुआ था.

1989: आज के दिन रोमानिया के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलाए चाउसेस्कू और उनकी पत्नी एलेना को राष्ट्र के खिलाफ अपराधों का दोषी पाया गया और गोली से उड़ा दिया गया था.

1991: आज ही के दिन मिखाइल गोर्बाचोफ ने सोवियत संघ के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया साथ ही आज के दिन से ही सोवियत संघ के पतन की शुरूआत हुई.

ये भी पढ़ें- RBI का फैसला, नए साल पर आएगा 20 रुपए का नया नोट

Previous articleयोगी ने किया ऐलान, लखनऊ के लोकभवन में लगेगी अटल जी की प्रतिमा
Next articleओडिशा में बीजेपी ने की बीजेडी में सेंधमारी, बीजू युवा वाहिनी के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल