योगी ने किया ऐलान, लखनऊ के लोकभवन में लगेगी अटल जी की प्रतिमा

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जन्मजंयती हैं. इस मौके पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि लखनऊ के लोकभवन में अटल जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी.

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में अटल जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए नवबंर में ही मींटिंग की थी. जिसके बाद संस्कृति निदेशालय ने संबंधित जिले के डीएम और एसएसपी से इस बाबत एक रिपोर्ट मांगी थी.

ये भी पढ़े –94वीं अटल जयंती: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने देश को समर्पित किया ‘सदैव अटल’ स्मारक

आपको बता दें, इससे पहले योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी के मरणोपरांत उनके नाम पर चिकित्सा विश्वविद्यालय रखने का ऐलान कर चुके हैं. योगी सरकार प्रदेश में लखनऊ में चिकित्सा विश्वविद्यालय खोलने जा रही है जिसके अंतर्गत सभी मेडिकल कॉलेज आएंगे.

ये भी पढ़े – राजकुमारी कौल के साथ बेहद खूबसूरत प्रेम संबंध भी जिया अटल जी ने

वहीं आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने भी ऐलान किया कि पटना में भी अटल जी की प्रतिमा लगाई जाएगी. नीतिश कुमार ने बताया कि अभी जगह फाइनल नहीं हो पाई है जहां अटल जी की प्रतिमा लगेगी. उसे ज्लद ही फाइनल कर लिया जाएगा.

Previous articleEsha Gupta ने शेयर की टॉपलेस तस्वीरें, यहां देखें सेक्सी अवतार
Next articleअटल जी के अलावा नवाज शरीफ का भी जन्मदिन है आज, क्या है 25 दिसंबर का इतिहास ?