Wednesday, April 2, 2025

नोएडा मेट्रो: एक्वा लाइन तैयार, उद्घाटन के लिए सरकार तय करेगी तारीख

नोएडा मेट्रो रेल को एक्वा लाइन शुरू करने के लिए आखिरी और आवश्यक सुरक्षा निरीक्षण रिपोर्ट में मंजूरी मिल गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. वहीं मंजूरी मिलने के बाद NMRC ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक्वा लाइन के उद्घाटन की तारीख तय करने संबंदी पत्र लिखा है.

29.7 किलोमीटर करेगी तय

एक्वा लाइन नोएडा के सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन के बीच 29.7 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. एक्वा लाइन पर कुल 21 स्टेशन होंगे. इससे लोगों का सफर आसान होगा और लोगों को जाम से भी राहत मिलेगी. NMRC के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय ने कहा ‘मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और इसमें मेट्रो सेवा के वाणिज्यिक संचालन की मंजूरी है.’

ये भी पढ़ें: मैदान पर ही नहीं फेसबुक पर भी जीतनी होगी 2019 की चुनावी जंग

किराए पर चर्चा 28 को

NMRC की बोर्ड बैठक 28 दिसंबर को होगी, जिसमें मेट्रो के किराए पर चर्चा होगी. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी संजय के. मूर्ति बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस लाइन के निर्माण पर लगभग 5500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles