अब तो शादी के सवाल पर अर्जुन कपूर ने बता दी अपनी उम्र, कहा 33 साल की उम्र में भला कैसी जल्दी

पिछले लंबे समय से बॉलीवुड में एक जोड़े को लेकर जबरदस्त चर्चा है. ये जोड़ा है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर. समय समय पर दोनों की शादी को लेकर भी खबरें सुनाई देती रहती हैं. वहीं खुद ये दोनों ही शादी के सवाल पर उठने वाली खबरों का खंडन भी कर देते हैं. ठीक ऐसे ही इस बार भी अर्जुन कपूर ने कुछ ऐसा ही किया, लेकिन एक दमदार जवाब के साथ. अभी शादी न करने को लेकर उन्होंने दिया जो जवाब, उसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे.

ऐसी मिली है जानकारी

दरअसल फिर से पिछले कई दिनों से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी की ख़बरें सुनने को मिलने गली थीं. इतना ही नहीं, शादी से जुड़ी तारीख और डेस्टिनेशन तय करने की ख़बरें भी आ चुकी हैं. इससे पहले भी ये कहा गया था कि अर्जुन-मलाइका 19 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. वहीं अब फिर से इस जोड़े के जून में शादी करने की अफवाहें सुनने को मिल रही हैं.

अर्जुन कपूर ने कहा ऐसा

इसी बारे में पिछले दिनों दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा कि, ‘नहीं, मैं शादी नहीं कर रहा, मैं अभी 33 साल का हूं और मुझे शादी की कोई जल्दी नहीं है. अगर मैं शादी करूंगा तो लोगों को पता चल जाएगा. आजकल एक हद के बाद कुछ भी छुप नहीं सकता. कयासों से कोई नुकसान नहीं लेकिन मैं मानता हूं कि हर बार उनपर प्रतिक्रिया देना मुझे पसंद नहीं. इसके अलावा लगातार प्रतिक्रिया देना भी थकाऊ हो जाता है. इस विषय पर जरूरत से ज्यादा गॉसिप हो चुकी, लेकिन मेरे मन में किसी के लिए कड़वाहट नहीं.’

मलाइका ने भी दिया था कुछ ऐसा जवाब

हालांकि इस इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने इस बात को माना कि मलाइका उनके लिए बहुत स्पेशल हैं. उधर, आपको याद दिला दें कि मलाइका ने भी पिछले दिनों अर्जुन कपूर से शादी की खबरों का खंडन कर दिया था. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि, ‘ये सब बकवास है और इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles