Friday, April 4, 2025

जम्मू-कश्मीर: सेना ने दो आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

शोपियां के अलशीपोरा में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह आतंकियों 2 आतंकवादी मार गिराए। इस बात की जानकारी खुद कश्मीर पुलिस ने दी है। कश्मीर पुलिस जोन ने सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी देते हुए कहा कि, शोपियां के अलशीपोरा इलाके में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा है।

बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार यानी 9 अक्टूबर की देर रात यह मुठभेड़ शुरू हुआ। इस मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षबल पुरी मजबूती के साथ आतंकियों का मुकाबला कर रहे हैं। कश्मीर पुलिस ने सुबह ट्वीट करते हुए बताया कि उन्हें इस मुठभेड़ में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ आतंकी रात का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे थे।

इसके साथ ही कश्मीर पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि भले ही सेना ने दो आतंकवादीयों को मार गिराया है। लेकिन इलाके में अभी भी कुछ आतंकी मौजूद है। उनका पता लगाने के लिए सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। जल्द ही उन आतंकीयों को सेना पकड़ लेगी।

सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक के नाम से हुई है, जिन्हें अबरार के नाम से भी जाना जाता है. दोनों ही आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) का हिस्सा थे। कश्मीर पुलिस के ADGP ने कहा, ‘आतंकवादी अबरार कश्मीरी पंडित दिवंगत संजय शर्मा की हत्या में शामिल था।’ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अलशीपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles