मंत्री पार्थ की करीबी अर्पिता के फ्लैट पर रेड में 30 करोड़ और मिले, 20 बॉक्स को ट्रक में ले जाना पड़ा

पश्चिम बंगाल की TMC सरकार में हुए बहुचर्चित SSC शिक्षक भर्ती घोटाले (WB SSC scam) में भीषण भ्रष्टाचार के साक्ष मिल रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में अरेस्ट पूर्व शिक्षा व निवर्तमान संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट पर रेड मारकर 30 करोड़ से अधिक रुपए बरामद किए हैं। यहां मिली नकदी  को एजेंसी की टीम को 20 बॉक्स में भरकर ट्रक में ले जाना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक  अर्पिता के ठिकानों से अब तक कुल 53.22 करोड़ रुपये कैश मिले हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता के उत्तरी 24 परगना जनपद के बेलघरिया में स्थित फ्लैट पर बुधवार यानी बेटे कल रेड मारा था। यहां इतनी नकदी मिली है कि मशीनें लगाने के बाद भी नोटों की गिनती का काम अभी तक जारी है।  पार्थ चटर्जी के साथ ही अर्पिता भी ईडी की रिमांड में है।

लगभग 2 करोड़ का गोल्ड  भी बरामद

सूत्रों के की माने तो अर्पिता के ठिकाने से लगभग दो करोड़ का सोना भी मिला है। भारी मात्रा में मिली धनराशि को 20 बॉक्स में भरा गया। प्रवर्तन निदेशालय की टीम को इसे ले जाने के लिए ट्रक बुलवाना पड़ा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles