Saturday, April 5, 2025

PNB scam: भगोड़ा नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, 13 महीने से थी भारत को तलाश

लंदन: लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूम रहे भगोड़े नीरव मोदी को पकड़ लिया गया है. बुधवार को लंदन पुलिस ने नीरव मोदी को गिरफ्तार किया. इससे पहले सोमवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था. हालांकि पुलिस 25 मार्च तक नीरव मोदी को कोर्ट में पेश करेगी.

बता दें, करीब 13 महीने पहले 13 हजार करोड़ के पीएनबी स्‍कैम में भारतीय जांच एजेंसियों को नीरव मोदी की तलाश थी. वह पिछले दिनों लंदन की सड़कों पर अपना लुक बदलकर बेखौफ घूमता दिखा था. जबकि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. हालांकि गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी के पास जमानत के लिए कोर्ट जाने का विकल्प है. कोर्ट से नीरव को सशर्त जमानत मिल सकती है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles