सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy A40, जानिए कीमत और इस​की खूबियां

सैमसंग ने A-सीरीज के तहत नए Galaxy A40 स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी कीमत 249 Euros लगभग (19,520 रुपये) रखी गई है. इसकी बिक्री 10 अप्रैल से शुरू की जाएगी. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

सैमसंग गैलेक्सी A40 में A30 और A50 स्मार्टफोन्स की तरह 3D ग्लासटिक बैक दिया गया है. इस हैंडसेट में 19:9 रेश्यो और  1080×2280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5.9-इंच फुल HD+ इनफिनिटी U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ सैमसंग का अपना Exynos 7885 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

सैमसंग Galaxy A40 एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड कंपनी के कस्टम स्किन पर चलता है. इसमें डुअल-सिम सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां फोटोग्राफी के लिए भी रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. दूसरा कैमरा वाइड एंगल लेंस वाला है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में दिया गया है.
Samsung Galaxy A40 की बैटरी 3,100 mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G, VoLTE, 3G, WiFi, ब्लूटूथ, GPS, NFC और USB टाइप C का सपोर्ट दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने Galaxy A20 को भी लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को बजट स्मार्टफोन के तौर पर Exynos 7885 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है.
Previous articlePNB scam: भगोड़ा नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, 13 महीने से थी भारत को तलाश
Next articleगेट पास करने वालों के लिए IOCL ने निकाली बंपर भर्ती, जल्दी करें