नई दिल्लीः राफेल डील मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर शनिवार को जबरदस्त हमला बोला. राहुल ने पीएम को चोर तक बता दिया. जिसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल पर पलटवार किया. अरुण जेटली ने कहा कि “सार्वजनिक भाषण कोई लाफ्टर चैलेंज नहीं है कि आप किसी को गले लगा लो, आंख मारो, फिर गलत बयान 10 बार देते रहो. लोकतंत्र में प्रहार होते हैं, लेकिन शब्दावली ऐसी हो जिसमें बुद्धि दिखाई दे.”
ये भी पढ़ें- राफेल पर फिर गच्चा खाई कांग्रेस, फ्रांस सरकार बोली- दसॉ ने खुद अंबानी को चुना
जेटली ने अपने एक अन्य ट्वीट के जरिए कहा कि “मुझे लगता है कि राहुल गांधी किसी तरह बदला लेने के मूड में हैं. मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा यदि ये पूरी घटना पूर्वनियोजित होगी तो…। बीती 30 अगस्त को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि थोड़ा इंतजार कीजिए जल्द ही पेरिस से कुछ बम फूटने वाले हैं? और अब जैसा कहा गया था वैसा ही हो रहा है.”
Public discourse laughter challenge nahi hai,aap kabhi kisi ko hug karlo, aankh maaro,phir galat bayan 10 baar dete raho.Loktantra mein prahar hote hain, lekin shabdavali aisi ho jisme buddhi dikhai de:FM Jaitley on Rahul Gandhi saying ‘PM is a thief’ #Rafale #FMtoANI (file pics) pic.twitter.com/OxSbTCYThG
— ANI (@ANI) September 23, 2018
आपको बता दें कि, राहुल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोला था. राहुल का यह हमला फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के उस बयान के बाद आया था, जिसमें फ्रांस्वा ओलांद ने खुलासा करते हुए बताया था कि राफेल डील में रिलायंस को पार्टनर बनाने के लिए भारत की तरफ से कहा गया था.
राहुल गांधी ने कहा कि “फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत के प्रधानमंत्री को ‘चोर’ कह रहे हैं. ऐसे में पीएम को अब अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए” राहुल ने आगे कहा कि “राफेल डील में साझेदार बनाए गए अनिल अंबानी ने अपने जीवन में कभी भी कोई एयरक्राफ्ट नहीं बनाया है. यहां तक कि राफेल डील के कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी कंपनी बनायी. एचएएल से यह डील लेकर अनिल अंबानी को दे दी गई, जबकि उन पर 45000 करोड़ रुपए का कर्ज है” राहुल गांधी ने आगे कहा कि “रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण या वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह डील साइन नहीं की है, बल्कि पीएम मोदी ने यह डील साइन की है और उन्हें अब इस पर जवाब देना चाहिए. देश का चौकीदार एक ‘चोर’ में तब्दील हो चुका है.”