दिल्ली में आबोहवा हुई खराब, फिर से लागू हो सकता है Odd-Even
दिल्ली की हवा मौजूदा समय में बेहद खराब हो गई है, जिसके चलते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार जरूरत पड़ने पर ऑड-ईवन योजना लागू करेगी. दिल्ली सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन हर किसी को वायु प्रदूषण घटाने के लिए काम करना चाहिए. दरअसल, दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है, जो कि मानव शरीर के लिए काफी हानिकारक है.
ऑड-ईवन हो सकता है लागू
केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों को प्रदूषण रोकने के बारे में सोचना चाहिए. हम जरूरत पड़ने पर ऑड-ईवन योजना लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण की दिशा में केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए. मैं पिछले एक साल में कई बार केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन से मिल चुका हूं. हवाओं की कोई सीमा नहीं है. केंद्र को पहल करनी चाहिए और सभी पड़ोसी राज्यों को वायु प्रदूषण रोकने पर विचार करना चाहिए.
दिल्ली की हवा गंभीर
दिल्ली की हवा लगातार चौथे दिन गंभीर श्रेणी में बनी रही. वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों ने कहा कि तेज हवाएं चलने से कुछ राहत मिल सकती है और हवा की क्वालिटी में सुधार हो सकता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों पर नजर घुमाए तो इन आंकड़ों के हिसाब से एयर क्वालिटी इंडेक्स 408 रहा जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं केंद्र की एजेंसी सफर ने बताया कि एक्यूआी 385 है जो बहुत खराब श्रेणी में आती है. सीपीसीबी के मुताबिक, 23 इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर और 12 क्षेत्रों में एयर क्वालिटी बहुत खराब थी. गाजियाबाद की हवा गंभीर और गुड़गांव, फरीदाबाद और नोएडा में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब था.