बिहार के बाद अब यूपी में बीजेपी से नाराज हुए सहयोगी, अपना दल ने दी चेतावनी

एनडीए के सहयोगी दलों में से एक अपना दल ने भी अब बीजेपी को तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इससे पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने बीजेपी को अपने तेवर दिखाए थे.

आज आपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल ने राज्य सरकार और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, राज्य की बीजेपी हमें वो सम्मान नहीं दे रही है जिसके हम हकदार है. उन्हें तीन राज्यों में हुई हार से सबक लेना चाहिए. राज्य में एसपी-बीएसपी का गठबंधन हमारे लिए चुनौतीपूर्ण है. यूपी के सहयोगी दल नाराज है. केंद्रीय नेतृत्व वो देखना इसे तत्काल देखना चाहिए. नहीं तो एनडीए को यूपी में नुकसान हो सकता है.

बीजेपी अभी बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे रामविलास पासवान की पार्टी को मनाकर खुश हो रही थी कि उसे यूपी के एक सहयोगी दल ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. आपको बता दें, योगी सरकार के कोटे में कोटे के फैसले को लेकर राजभर ने बीजेपी के खिलाफ पहले ही मोर्चा खोल रखा है. और अब ऐसे में अपना दल की नाराजगी बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनावों में काफी नुकसान पहुंचा सकती है.

उत्तर प्रदेश राजनीति के लिहाज से काफी अहम राज्य है. ऐसे में यहां पर बीजेपी के सहयोगी दलों की नाराजगी से बीजेपी अध्यक्ष को भी चिंता में डाल दिया है. जिसके बाद उन्होंने राज्य की ईकाई से इस बारे में एक रिपोर्ट मांगी है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अखिर अपना दल की नाराजगी के क्या कारण है.

Previous articleगडकरी का बयान सियासी घमासान, अपने पार्टी से हैं खफा या इसके पीछे है कोई और वजह
Next articleदिल्ली में आबोहवा हुई खराब, फिर से लागू हो सकता है Odd-Even