नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की डाइट मामले को लेकर आज फिर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने कहा कि वह इस बात की जांच करेगी कि क्या केजरीवाल ने न्यायिक हिरासत में घर का बना खाना खाते समय अप्रूव किए गए डाइट चार्ट का पालन किया था या नहीं। अदालत ने फिलहाल इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट इस मामले में 22 अप्रैल को फैसला सुनाएगा।
A Delhi Court on Friday (April 19) said that it will examine if Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal followed the Court-approved diet chart while accepting home-cooked food in judicial custody.
Read more: https://t.co/yfY2CPAaxj#ArvindKejriwal pic.twitter.com/4aDGYBcBbf— Live Law (@LiveLawIndia) April 19, 2024
दरअसल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की कस्टडी में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने अपने ब्लड शुगर के लेवल में अनियमितता की बात करते हुए कोर्ट से प्रतिदिन 15 मिनट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने डॉक्टर से परामर्श करने की अनुमति मांगी है। इस दौरान केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने की अनुमति देने की मांग की। केजरीवाल की इसी याचिका पर कल गुरुवार को ईडी ने अपने जवाब में कहा कि था केजरीवाल जान बूझकर जेल में आलू, पूड़ी, आम और मिठाइयां खा रहे हैं जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और मेडिकल आधार पर उनको जमानत मिल सके।