नई दिल्ली: पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर केंद्र के साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों ने सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया. वहीं इस मौके पर यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे. सीएम केजरीवाल ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए केंद्र सरकार को घेरा. केजरीवाल ने रामलीला मैदान पहुंचकर घोषणा की कि विशेष सत्र में पुरानी पेंशन स्कीम का प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिसके बाद इसे केंद्र में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि वहां से मैं लड़कर इसे पास कराने की कोशिश करूंगा.
केंद्र पर केजरीवाल का वार
वहीं पेंशन के मुद्दे को लेकर रामलीला मैदान पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंच से केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि अगले तीन महीनों में सरकार ने कर्मचारियों की मांग नहीं मानी तो 2019 में कयामत आने वाली है. केजरीवाल ने कहा कि इस ऐतिहासिक रामलीला मैदान का केंद्र श्राप न ले.
“पुरानी पेंशन बहाली एक जायज़ मांग है और हम इसका समर्थन करते हैं, इसे दिल्ली में पूरी तरह लागू करवाने की कोशिश करेंगे।
मैं Non BJP- Non Congress मुख्यमंत्रियोँ से भी बात करूंगा कि वे अपने राज्यों में भी पुरानी पेंशन बहाल कराने की कोशिश करें”- @ArvindKejriwal #AAP4OldPension pic.twitter.com/VfgDMi6TEZ— AAP (@AamAadmiParty) November 26, 2018