Surgical Strike 2:दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा देश हित में धरना खत्‍म

नई दिल्‍ली : सजिर्कल स्‍ट्राइक के बाद दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘मैं देशहित में धरना स्‍थगित करता हूं, यह समय देश के लिए खड़े होने का है’। बता दें, कि पुलवामा हमले के बाद मंगलवार सुबह भारत के फाइटर मिराज 2000 ने गुलाम कश्‍मीर में जाकर आतंकी संगठनों के ठिकानों को नेस्‍तानाबूत कर दिया है जिसमें लगभग 300 आतंकी के ढ़ेर हो गए।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रैलियों के दौरान इस मुद्दे को उठा भी रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली को पूर्ण राज्य के मुद्दे पर वह 1 मार्च से धरने पर बैठेंगे। यह धरना अनिश्चिकालीन होगा।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल पूर्ण राज्य की मांग को लेकर आंदोलन भी शुरू करेंगे। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने खुद भी ट्वीट करके कहा था कि ‘मैं दिल्ली वालों का कर्ज कभी भी नहीं उतार सकता हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात होगी कि मैं दिल्ली के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ूं। दिल्ली के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा पाने के हकदार हैं और यह उन्हें मिलना ही चाहिए।’

Previous articleएयर स्ट्राइक से डरा पाकिस्तान, इमरान खान ने कहा- हर हालात के लिए तैयार रहो
Next articlePM मोदी ने किया भागवद गीता का विमोचन, जानें क्या है खासियत