एयर स्ट्राइक से डरा पाकिस्तान, इमरान खान ने कहा- हर हालात के लिए तैयार रहो

AppleMark

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी ने PM इमरान खान की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने सशस्त्र बलों, नागरिकों से ‘हर तरह के हालात के लिए तैयार रहने’ को कहा है. बता दें, भारत की इस जवाबी कार्रवाई में 200 से 300 आतंकी मारे जाने की खबर है.

आपको बता दें, पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीके इंसाफ ने हमले के बाद बुधवार को विशेष बैठक भी बुलाई है. इमरान खान के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर डली पोस्ट के अनुसार, इमरान खान ने कहा है कि भारत की इस गैरजिम्मेदारा नीति को वे वैश्विक स्तर पर बेनकाब किया जाएगा.

एयरस्ट्राइक के बाद तहरीके इंसाफ पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम इमरान खान ने देश के सभी लोगों को, सैनिकों और सभी राषट्रीय शक्तियों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बुधवार को पाकिस्तानी संसद में संयुक्त सत्र बुलाया गया है. यहां पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सभी सदस्यों को हालात का ब्यौरा देंगे. इस दौरान कुछ फैसले लिए जा सकते हैं.

इस दौरान पाकिस्तानी विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मीडिया को हमले की जगह पर लेकर जाएगा… हेलीकॉप्टर तैयार किए जा रहे हैं… इस वक्त मौसम खराब है, जब मौसम ठीक होगा, तब उड़ान भरी जाएगी..”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इसका जवाब देगा. कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की आक्रमकता है. एलओसी की उल्लंघन है. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा करने का पूरा अधिकार है.

Previous articleजानिए कौन है मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर, बालाकोट में चलाता था आतंकी कैंप
Next articleSurgical Strike 2:दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा देश हित में धरना खत्‍म