बर्थडे स्पेशलः इस वजह से कभी स्कूल नहीं गईं आशा भोंसले

asha-bhosle-birthday-asha-bosle-never-go-to-school-for-studies
फोटो साभारः Google

नई दिल्लीः आशा ताई के नाम से मशहूर आशा भोसले ने 12 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. इस सुरों की मल्लिका ने कुल 20 भाषाओं में 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनका जन्म 8 सितंबर 1933 को हुआ था. आशा अपने परिवार में संगीत के माहौल में पली-बढ़ी हैं, लेकिन उस समय उनके मन में प्लेबैक सिंगर बनने की चाहत नहीं थी.

आशा के पिता दीनानाथ मंगेश्कर भी संगीत के सम्राट थे और बड़ी बेटी लता मंगेशकर को बचपन से गायकी की शिक्षा दे रहे थे. एक बार जब लता मंगेशकर स्कूल जा रही थीं, उस समय छोटी बहन आशा भी साथ चलने को तैयार हो गईं. उस वक्त सिर्फ लता मंगेशकर ही स्कूल जाया करती थीं, क्योंकि आशा बहुत छोटी थीं.

जिद करने पर लता आशा को अपने साथ अपने स्कूल लेकर चली गईं. स्कूल में मास्टर जी ने दोनों बहनों को एक साथ देखा. जिसके बाद उन्होंने डांटते हुए कहा कि, एक बच्चे की फीस में दो बच्चों की पढ़ाई नहीं हो सकती. मास्टर जी की डांट सुनकर दोनों बहने रोते हुए घर वापस आ गईं. इस बारे में जब पिता दीनानाथ मंगेशकर मालुम चला तो उन्हें बहुत बुरा लगा कि स्कूल में उनकी बेटियों को रुलाया गया. जिसके बाद पिता ने कहा कि वह अपनी बच्चियों को ऐसे स्कूल में नहीं बढ़ाएंगे जहां मास्टर जी उन्हें रुलाते हैं. इसके बाद दोनों बहनों की पढ़ाई-लिखाई घर में ही शुरू करवादी.

ये भी पढ़ें- बंदरों के उत्पात से बचने के लिए योगी आदित्यनाथ का सुझाव, कहा- हनुमान चालीसा का करें पाठ

आशा जब केवल 9 वर्ष की थीं, इनके पिता की मृत्यु हो गई. जिसके बाद इनका परिवार पुणे से कोल्हापुर और उसके बाद बम्बई आ गया. आपको बता दें, आशा भोंसले ने हिंदी सिनेमा के गानों में अपनी जादूई आवाज देकर श्रोताओं के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई है. उनके द्वारा गाए हुए गाने सदाबहार हैं जिनको लोग आज भी पसंद करते हैं. आशा भोंसले ने आर. डी बर्मन से शादी की थी.

आशा ताई ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा में भी गाने गए हैं. ताई ने अपने करियर का पहला गाना सन् 1948 में फिल्म ‘चुनरिया’ में गाया था. आशा शास्त्रीय संगीत के अलावा, गजल और पॉप म्यूजिक टाइप गाने भी गाती हैं.

ये भी पढ़ें- एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में बांसुरी लेकर देश सेवा कर रहा है ये जवान

Previous articleतेलंगाना: चुनाव से पहले क्या कांग्रेस को मिलेगा टीडीपी का साथ!
Next articleभारत बंद में कांग्रेस का ‘साथ’ दे रही हैं तेल कंपनियां