नई दिल्ली: दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात में पिस्तौल लहराने के बाद से फरार चल रहे बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडे ने गुरुवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने आशीष को हिरासत में ले लिया है. आशीष ने सरेंडर के साथ ही विडियो जारी कर इस पूरे विवाद पर सफाई दी और कहा कि उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है.
देखें वीडियो
आशीष पांडे ने बयान जारी कर कहा, ‘मेरे पास लाइसेंसी पिस्टल है. यह मेरे पास 20 सालों से है, लेकिन मैंने किसी के साथ कोई अभद्रता आज तक नहीं की. मैं कोर्ट में सरेंडर करूंगा, लेकिन मेरी लोगों से अपील है कि पहले सीसीटीवी फुटेज देख लें, उसके बाद किसी निर्णय पर पहुंचें.’
ये भी पढ़ें- VIDEO: पूर्व BSP सांसद के बेटे की गुंडागर्दी, पिस्टल लहराकर महिला से की गाली-गलौज
बता दें कि पांडे की तलाश में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस जुटी हुई थी. बुधवार को आशीष की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की थी. आशीष के खिलाफ एक अदालत ने गैर-जमानती वॉरंट भी जारी किया था.