आप पर आशुतोष का वार, कहा- विरोध के बावजूद मेरे सरनेम का किया था इस्तेमाल

नई दिल्ली: आतिशी मार्लेना के सरनेम बदलने वाले विवाद के बीच अब आशुतोष ने भी आम आदमी पार्टी पर हल्ला बोला है. आशुतोष ने ट्वीटर के जरिए बताया है कि उनके विरोध के बावजूद चुनाव में फायदे के लिए उनकी जाति का इस्तेमाल किया गया था.

आशुतोष ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, “23 साल की पत्रकारिता के दौरान किसी ने मुझसे मेरी जाति के बारे में नही पूछा था. लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान जब मुझे पार्टी के कार्यकर्ताओं से परिचित करवाया जा रहा था तो मेरे विरोध के बावजूद मेरे सरनेम का इस्तेमाल किया गया था.”

आशुतोष लिखते हैं कि बाद में उन्हें कहा गया था, सर आप जीतोगे कैसे, आपकी जाति के यहां काफी वोट हैं.

ये भी पढ़ें-  जानें कौन हैं आप की लोकसभा उम्मीदवार आतिशी मार्लेना और क्या है उनके सरनेम का मतलब !

2014 में आम आदमी पार्टी ने आशुतोष को चांदनी चौक से अपनी प्रत्याशी बनाया था. बता दें कि चांदनी चौक दिल्ली में व्यापार का अहम केंद्र है और यहां बनिया समुदाय के काफी लोग रहते हैं. आशुतोष भी बनिया समुदाय से आते हैं और इसी वजह से वोट बैंक की चाहत में उनसे अपने नाम के पीछे उनका सरनेम गुप्ता लगवाया गया था.

आशुतोष की आप को लेकर ये आलोचना तब की गई है जब वो पार्टी छोड़ चुके हैं. बीते 15 अगस्त को उन्होने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

बता दें कि आम आदमी पार्टी इन दिनों आतिशी मार्लेना का सरनेम बदलवाने के चलते विवाद में फंसी हुई है. पार्टी ने उन अफवाहों के चलते आतिशी मार्लेना का सरनेम बदलवाया जिनके मुताबिक उन्हें ईसाई बताया जा रहा था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles