एशिया कप के लिए ग्रुप स्टेज की सूची जारी कर दी गई है। इंडिया और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में इस साल सितंबर में दोनों टीमें एक बार फिर इन दोनों टीमों का महामुकाबला होगा। पिछली बार दोनों का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम पर टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था। तब भारत ने आखिरी गेंद तक पहुंचे मुकाबले में जीत अपने नाम की थी। एशिया कप की बात करें तो बीते साल दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए थे। पहले मुकाबले में टीम इंडिया और दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को जीत मिली थी। भारतीय टीम सुपर-4 राउंड में बाहर हो गई थी। वहीं, श्रीलंका ने पाकिस्तान को निर्णायक मैच में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया था।
एशिया कप का आयोजन इस बार पाकिस्तान में होना है। हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के प्रेसीडेंट जय शाह ने बीते वर्ष कहा था कि यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। उनके स्टेटमेंट का पाकिस्तान ने विरोध किया था। उसके बाद से अब तक यह निर्णय नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट कहां आयोजित होगा। अभी तक ऑफिशियल तौर पर पाकिस्तान ही होस्ट है।
एशिया कप पिछली बार टी20 फॉर्मेट में हुआ था। 2016 में भी ऐसा ही हुआ था। दोनों साल टी20 वर्ल्ड कप के चलते ऐसा हुआ था। इस बार अक्तूबर-नवंबर में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप को देखते हुए फॉर्मेट में परिवर्तन किया गया है। अब यह अपने मूल फॉर्मेट (वनडे) में ही खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 16वें सीजन में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें सुपर 4 फेज और फाइनल शामिल हैं।