Asia Power Business Women 2022: फोर्ब्स मैग्जीन ने जारी की शीर्ष 20 येशियाई लेडी इंटरपेन्योर्स की लिस्ट, 3 इंडियन को मिली जगह

Asia Power Business Women 2022: फोर्ब्स मैगजीन के नवंबर अंक में पब्लिश टॉप 20 एशियाई लेडी एंटरपेन्योर की लिस्ट में तीन इंडियन को जगह मिली है. इस लिस्ट में उन महिलाओं को जोड़ा गया है, जिन्होंने कोविड-19 पैंडमिक के चलते उत्पन्न हुई अनिश्चितता के बीच अपने बिजनेस को बढ़ाने में उल्लेखनीय सक्सेज प्राप्त की.
इस लिस्ट में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की प्रमुख सोमा मंडल, एमक्योर फार्मा की मैनेजिंग डायरेक्टर नमिता थापर और होनासा कंज्यूमर की  को-फाउंडर तथा चीफ इन्वोशन ऑफिसर गजल अलघ के नाम शामिल हैं.

फोर्ब्स पत्रिका ने मंगलवार यानी आज एक स्टेटमेंट में कहा कि लिस्ट में शामिल कुछ महिलाएं शिपिंग, रियल स्टेट और कंट्रक्सन जैसे सेक्टरों में कार्य कर रही हैं, जबकि अन्य टेक्नोलॉजी, फार्मा और जिंस जैसे सेक्टर्स में इनोवेशन कर रही हैं.
लिस्ट में शामिल अन्य महिलाएं ऑस्ट्रेलिया, चीन, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर,, ताइवान और थाईलैंड से शामिल हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles