Mukroh violence: असम- मेघालय बार्डर पर पिछले माह हुई हिंसा मामले में असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने बड़ी बात कही है। शनिवार यानी आज उन्होंने विधानसभा में कहा कि हिंसा के दौरान मुकरोह पुलिस ने अपनी सुरक्षा और सरकारी संपत्तियों के बचाव के लिए गोलीबारी की थी।
शर्मा ने आगे कहा कि, मेधालय के साथ लगते बार्डर पर असम के फारेस्ट अफसरों पर वार किया गया और उन्हें जान से मार डाला गया । इसके पश्चात पुलिस अपनी रक्षा के लिए और सरकारी संपदा के बचाव के लिए गोलीबारी की। जिसमें मेघालय के पांच व्यक्तियों की जान गई थी। आपको बता दें कि घटना पिछले 22 नवंबर को हुई थी। जब लकड़ी से लदे एक ट्रक को पुलिस के रोकने के बाद हिंसा भड़क गई। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग में मेघालय के पांच नागरिकों की जान चली गई और असम के एक फारेस्ट गार्ड समेत छः लोग मारे गये।
विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, पड़ोसी प्रदेश मेघालय से आए लोगों ने असम की पुलिस को घेर लिया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। वे गिरफ्तार तीन लकड़ी तस्करों की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ीं।