नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। लॉकडाउन के दौर में घर बैठकर फ्री चैनल का लुत्फ उठा रहे डीटीएच यूजर्स को झटका लगा है। लॉकडाउन की शुरुआत में कुछ डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने अपने ग्राहकों को चैनल मुफ्त देखने का तोहफा दिया था। हालांकि अब धीरे-धीरे डीटीएच कंपनियों ने ये सुविधा वापस लेनी शुरू कर दी है। देश की दो बड़ी डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Tata Sky और Airtel ने इस फ्री सर्विस को बंद कर दिया है। पहले इन सर्विस के लिए ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था। हालांकि, अब इन चैनलों को देखने के लिए ग्राहकों को जेब ढीली करनी पड़ेगी।
टाटा स्काई के फ्री चैनल
टाटा स्काई ने अपने ग्राहकों को 10 इंटरऐक्टिव सर्विस (चैनल) मुफ्त दिखा रहा था, जिनमें डांस स्टूडियो, टाटा स्काई फन लर्न, स्मार्ट मैनेजर, वेदिक मैथ्स, कुकिंग, क्लासरूम, ब्यूटी, जावेद अख्तर और टाटा स्काई फिटनेस चैनल फ्री जैसे चैनल शामिल हैं।
फ्री सर्विस खत्म होने के बाद अब यूजर्स को फिटनेस और फन लर्न के लिए 60 रुपये प्रति महीना देना होगा। वहीं, वेदिक मैथ्स और स्मार्ट मैनेजर के लिए 10 रुपये रोजाना देना होगा।
एयरटेल ने दी थी तीन फ्रीन चैनलों की सुविधा
एयरटेल अपने ग्राहकों को तीन फ्री चैनल आपकी रसोई, एयरटेल सीनियर्स टीवी और लेट्स डांस दिखा रहा था। एयरटेल ने चार मई से ये सुविधा बंद कर दी है। एयरटेल अपने सीनियर टीवी सर्विस के लिए जहां रोजाना 2 रुपये लेता है। तो वहीं, आपकी रसोई के लिए 1.5 रुपये और लेट्स डांस के लिए 1.6 रुपये चार्ज करता है।