हरिद्वार में शुरू हुई अटल की अस्थि कलश यात्रा, राजनाथ-शाह भी मौजूद

नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां देशभर की कई नदियों में विर्सिजत की जाएंगी जिसकी शुरुआज आज हरिद्वार गंगा नदी में उनकी अस्थियों के विसर्जन के साथ शुरू हो गई है, अस्थि कलश यात्रा दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं. इसके साथ ही इस कलश यात्रा में बीजेपी के करीब 15 हजार कार्यकर्ता भी शामिल हैं.

तीन कलश में रखे पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियों को प्रेम आश्रम ले जाया जाएगा और फिर विसर्जन के लिए हरकी पौड़ी ले जाया जाएगा. मीडिया खबरों के मुताबिक हर की पैड़ी पर मंच भी तैयार किया गया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि अस्थि विसर्जन करने के बाद में अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के कार्यकर्ताओं और वहां मौजूद आम लोगों को संबोधित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  केरल बाढ़ः PM मोदी का हवाई सर्वे, 500 करोड़ की सहायता राशि देगा केंद्र

आपको बता दें, दिल्ली के स्मृति स्थल से अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां ले ली गई हैं जिन्हें तीन अलग-अलग कलश में रखा गया है. इन अस्थियों को देशभर में करीब 100 नदियों में विसर्जित किया जाएगा पूर्व प्रधान मंत्री की निधन 93 वर्षीय की आयु में 16 अगस्त गुरुवार को हुआ था. शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

ये भी पढ़ें-   पंचतत्व में विलीन हो गए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी

आपको बता दें कि, अटल बिहारी वाजवेयी की याद में सोमवार को दिल्ली के डी जाधव स्टेडियम में सर्वदलीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही, सभी राज्यों की राजधानियों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाएंगी.

कहीं स्मारक तो कहीं पुरस्कार की घोषणा

अटल जी के नाम पर मध्य प्रदेश में 3 पुरस्कार दिए जाने का फैसला किया है, इसके साथ ही यूपी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री की याद में स्मारक बनाने की तैयारी में है. राज्य में अटल जी के चार स्मारक, आगरा के बटेश्वर, कानपुर, बलरामपुर और लखनऊ में बनाए जाएंगे. बलरामपुर संसदीय क्षेत्र से वह पहली बार सांसद चुने गए और लखनऊ उनकी कर्मभूमि रही है.

ये भी पढ़ें-   जब अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी को याद दिलाया था राजधर्म

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles