पंचतत्व में विलीन हो गए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. नई दिल्ली के एम्स में गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर पूर्व पीएम ने अंतिम सांस ली. जिसके बाद शुक्रवार शाम को नई दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने शाम पांच बजे मुखाग्नि दी.

वाजपेयी के अंतिम संस्कार के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सलामी दी.

ये भी पढ़ें-  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने के लिए नेताओं का लगा तांता

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, अंतिम यात्रा में शिवराज सिंह चौहान, देवेंद्र फडणवीस समेत बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे. वाजपेयी की अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ का सैलाब रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अंतिम यात्रा में आम जनता के साथ पार्थिव शरीर के पीछे पैदल चल रहे थे.

इससे पहले बीजेपी मुख्यालय पर अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन करने के लिए समर्थकों की भीड़ का ताता लगा था. कई समर्थक तो गेट से कूदकर अंतिम दर्शन के लिए जा रहे थे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी थी. फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अटल बिहारी वाजपेयी के लिए श्रद्धांजलि दी. नेपाल और बांग्लादेश के विदेश मंत्री वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-  राजकुमारी कौल के साथ बेहद खूबसूरत प्रेम संबंध भी जिया अटल जी ने 

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी साझा की थी. BJP के दिग्गज नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन करके उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

जिसके बाद शुक्रवार को सुबह 9 बजे उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय ले जाया गया. यहां से दोपहर एक बजे से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी जी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. जिसके बाद शाम चार बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 ये भी पढें-  प्रियंका के घर पर प्री-इंगेजमेंट पार्टी, खास लोगों को किया इनवाइट !

 

बंद रहेंगे दिल्ली में ये रास्ते

वाजपेयी की अंतिम यात्रा में देश-दुनिया के कई नेता शामिल होंगे. जिसके बाद वीवीआईपी मूवमेंट को मद्दे नजर रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें कई प्रमुख मार्गों को बंद करके ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने भी आज सभी सरकारी ऑफिसों, स्कूलों और बाजार को भी वाजपेयी के सम्मान में बंद रखने की घोषणा की है.

आपको बता दें, दिल्ली पुलिस द्वारा जारी गई एडवाइजरी के मुताबिक शुक्रवार सुबह आठ बजे से कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मान सिंह रोड, भगवान दास रोड, शाहजहां रोड और सिकंदरा रोड को आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, बीएसजी मार्ग (तिलक ब्रिज से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट) भी बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-  जब अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी को याद दिलाया था राजधर्म

Previous articleमायावती बोलीं- अटल जी रहते तो भाजपा इतनी अहंकारी पार्टी नहीं होती
Next articleबालिका गृह केसः CBI ने मंजू वर्मा और ब्रिजेश ठाकुर के ठिकानों समेत 12 जगहों पर की छापेमारी