Saturday, November 23, 2024

Ather 450S ई- स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 भारतीय बाजार में बीते सालों से इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी तेज बढ़ी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनियां भी एक के बाद एक गाड़ियां लांच कर रही है। इसी कड़ी में (ईवी) स्टार्टअप एथर एनर्जी ने अपनी एंट्री लेवल स्कूटर लांच करने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है साथ बुकिंग की टोकन मनी फुल रिफंडेबल है।

इसमें कलर LCD डिस्प्ले मिलने वाली है। इसमें स्विचगियर या स्मार्टफोन कंट्रोल मिलने वाला है। जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से कनेक्ट होगा। साथ ही इसमें गूगल वेक्टर मैप्स और कई अन्य उपयोगी फीचर्स मिलते हैं। डिस्प्ले में ODO रीडिंग, बैटरी रेंज, राइडिंग मोड, स्पीड, जैसी कई जानकारी मिलेगी। इसकी स्क्रीन काफी बड़ी दिखती है जिससे राइडर को काफी मदद मिलेगी।

Ather 450S EV में 3 kWh बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी ऐसा दावा कर रही है। कि इस एक बार चार्ज करने पर यह 115 की दूरी तय करने सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो, 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है।

ओला इलेक्ट्रिक ने इसकी प्री-बुकिंग 2500 रुपये की टोकन मनी से शुरू की है और ये फुल रिफंडेबल है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगस्त महीने की 3 तारीख को लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है। इस स्कूटर की कीमत एक्स-शोरूम और सब्सिडी को छोड़कर 1.3 लाख रुपये होने वाली है।
गौरतलब है कि Ather 450S Electric Scooter का सीधा मुकाबला Ola S1 Air से होने वाला है। ओला इलेक्ट्रिक ने निर्धारित तिथि से एक दिन पहले ही ओला एस 1 बुकिंग विंडो शुरू कर दी है। कंपनी ने दावा किया है कि बुकिंग विंडो ओपन करने के कुछ घंटे में ही 3 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की है।

इसमें 3kWh की बैटरी पैक दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड़ की बात करें तो, कंपनी दावा करती है कि यह 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles