Atiq Ahmad: अशरफ का बड़ा बयान, कहा- मुझे 15 दिनों में मार दिया जाएगा

Atiq Ahmad

Atiq Ahmad: 17 साल पुराने उमेश पाल किडनैपिंग केस में मंगलवार को प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरी कर दिया। आदेश आने के बाद अशरफ को प्रयागराज से बरेली सेंट्रल जेल लाए जाने के दौरान उसने कहा कि मुझे एक अफसर ने धमकी दी है कि मुझे 2 हफ्ते में जेल से बाहर ले जाकर मार दिया जाएगा

अशरफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी उसके दर्द को समझते हैं क्योंकि उनके विरुद्ध फर्जी मुकदमे भी दर्ज किए गए थे। अशरफ ने कहा कि मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

अशरफ ने कहा, “यह धमकी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी थी। मैं उनका नाम नहीं बता सकता, लेकिन अगर मुझे मार दिया गया तो बंद लिफाफे में मुख्यमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश के पास पहुंच जाएगा, इसमें उनका नाम होगा।”

गौरतलब है कि प्रयागराज एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को अतीक अहमद उमेश पाल के किडनैपिंग केस में आश्रम उम्रकैद की सजा सुनाई। अशरफ को बरेली जेल जबकि अतीक को गुजरात की साबरमती जेल भेज दिया गया है। ये पहली बार है कि अतीक अहमद को किसी केस में दोषी बताया गया है। कोर्ट ने दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई और तीनों दोषियों पर पांच-पांच हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया।

Previous articleUP Bypolls 2023: स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा, इस दिन होगा मतदान
Next articleकिताबों में छाया ‘RRR’ का मैजिक, जापानी महिला ने बेटे के लिए डिजाइन किया स्टोरीबुक