UP Bypolls 2023: स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा, इस दिन होगा मतदान

UP Bypolls 2023
UP Bypolls 2023: कर्नाटक असेंबली इलेक्शन के साथ यूपी की भी दो विधानसभा सीटों (रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे) पर उपचुनाव (UP Bypolls 2023) का एलान कर चुनाव आयोग ने कर दिया है। स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान विधायक थे। अदालत से दो साल की सजा होने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी। जबकि छानबे के एमएलए राहुल कोल का निधन होने से ये सीट रिक्त हुई थी।

कर्नाटक के साथ ही यूपी में भी होगी वोटिंग

सूत्रों के अनुसार इलेक्शन कमीशन की तरफ से यूपी की रामपुर में स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव के लिए मतदान होना है । जबकि 13 मई को कर्नाटक के साथ ही उत्तर प्रदेश की इन दोनों सीटों के परिणाम घोषित किए जायेंगे। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही रामपुर की सदर विधानसभा सीट पर आजम खान की विधायकी रद्द होने के बाद उपचुनाव कराया गया था।

गौरतलब है कि रामपुर की स्वार असेंबली सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजाम खान विधायक थे। फरवरी 2023 में एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोषी बताते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। बताया गया है कि जनवरी 2008 में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की कार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका था। आरोप है कि इसके बाद अब्दुल्ला आजम खान ने समर्थकों के साथ हंगामा किया था। इस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी।
Previous articleUP News: मेरठ में सुरंग खोदकर ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने उड़ाया 15 लाख का सामान, छोड़ा ‘माफीनामा’
Next articleAtiq Ahmad: अशरफ का बड़ा बयान, कहा- मुझे 15 दिनों में मार दिया जाएगा