वैशाली, राजसत्ता एक्सप्रेस। बिहार के वैशाली जिले में लोगों पर नोटों की बरसात हुई है। एक एटीएम से डबल कैश निकलने लगा। कोई एक हजार रुपये निकालता तो उसके हाथ में दो हजार रुपये आते। डबल कैश की बात पता चलते ही भारी संख्या में लोग कैश निकालने के लिए एटीएम के बाहर लाइन में लग गए। कुछ ही देर में एटीएम कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस की सहायता से एटीएम का शटर बंद कराया।
मामला बिदुपुर के चाकसिकंदर का है, जहां इंडिया नंबर वन कंपनी के एटीएम से डबल पैसा निकलने लगा। यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और एटीएम पर लोगों की भारी भीड़ लगने लगी। उसके बाद एटीएम से पैसा निकालने के लिए लोगों में होड़ मच गई। लोग शोर-शराबा करने लगे, इसकी सूचना एटीएम कंपनी तक पहुंची। एटीएम कंपनी के प्रतिनिधि ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर एटीएम का शटर गिरा दिया।
इंडिया नंबर वन एटीएम के कैश लोडर बबलू कुमार ने बताया कि यह घटना बीते 16 मई की शाम की है। बबलू कुमार के मुताबिक, तकरीबन 50 से 100 के बीच ग्राहकों की भीड़ एटीएम के बाहर लग गयी। जब एटीएम में गड़बड़ी हुई उस दौरान एटीएम से तकरीबन डेढ़ लाख से 2 लाख के बीच कैश निकाला गया। कंपनी के प्रतिनिधि 17 मई को मौके पर पहुंचे और छानबीन की गई।
कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि एटीएम मशीन का डाटा कंपनी के मुंबई ऑफिस भेजा गया है। वहां से डाटा कलेक्शन के बाद पैसे की रिकवरी की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि एटीएम मशीन में रुपए के लिए बने दराज में अगर नोट गलत तरीके से रख दिया जाए तो ऐसी गड़बड़ियां आ सकती हैं। यानी अगर एटीएम मशीन में 500 के दराज में 2000 का नोट रख दिया जाए, तब ऐसी स्थिति बन सकती है।