एटीएस कोर्ट में पेश नहीं हो पाए दोनों आतंकी, वकीलों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

लखनऊ: देवबंद से पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों शाहनवाज तेली और आकिब को वकीलों के विरोध के चलते एटीएस कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका. शनिवार की शाम कोर्ट में वकीलों ने आतंकियों को लेकर पहुंची एटीएस की गाड़ियों को घेर लिया. इतना ही नहीं उन्होंने पाक मुर्दाबाद और वंदेमातरम के नारे लगाकर गाड़ियों के शीशे पीट डाले. इसे देखते हुए एटीएस बिना कोर्ट में पेश किए ही आतंकियों को वहां से लेकर लौट गई.

बता दें कि सहारनपुर के देवबंद में अवैध रूप से छात्रों के बीच रह रहे इन दोनों आतंकियों को गुरुवार की रात एटीएस ने गिरफ्तार किया था. ये दोनों लोग आतंकी संगठन जैश के लिए युवकों की भर्ती करने में लगे हुए थे. इनके पास से जिहाद के वीडियो, कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए थे. दोनों युवक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और कुलग्राम के रहने वाले थे.

एटीएस के आईजी असीम अरुण ने शनिवार दोपहर में बताया कि दोनों आतंकियों को शाम को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस समय भीड़ थोड़ी कम हो जाती है. लेकिन शाम छह बजे के आसपास जैसे ही एटीएस की टीम दो अलग-अलग गाड़ियों में शाहनवाज और आकिब को लेकर बहुखंडी कोर्ट पहुंची. यहां पर दर्जनों वकील पहले से ही जमा थे. इन लोगों ने आतंकियों को देखते ही पाकिस्तान मुर्दाबाद और वंदेमातरम के नारे लगाने शुरू कर दिये.

शुरू में तो वकील सिर्फ नारे लगा रहे थे, पर बाद में इनका हुजूम बढ़ता गया तो यह उग्र होने लगे. दर्जनों वकीलों ने दोनों गाड़ियों को घेर लिया. ये लोग आतंकी को बाहर निकालने की मांग करने लगे. एटीएस के अफसर वकीलों को शांत कराने का प्रयास करते रहे. इस बीच ही वकीलों ने गाड़ियों के शीशों को हाथ से पीटना शुरू कर दिया. वकीलों का बवाल बढ़ता देख पहले एटीएस की एक गाड़ी लौटी. थोड़ी देर बाद ही एटीएस के जवान दूसरे आतंकी वाली गाड़ी भी बिना पेशी कराये ही लेकर लौट गये.

हालांकि इसके बाद भी वकील लौटे नहीं हैं. वकील इस आशंका में हैं कि अभी फिर से कोर्ट में आतंकियों को लाया जाएगा. इसे देखते हुए कई थानों की फोर्स और सीओ को बुला लिया गया था.

Previous articleजम्‍मू-कश्‍मीर: घाटी में अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां तैनात, बढ़ाई गई सुरक्षा
Next articleसियासत के खेल में ममता बनर्जी ने किसानों से किया धोखा