नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई है। लेकिन इसी बीच महरौली विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला किया गया, जिसमें एक कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। आप सांसद संजय सिंह ने इस मामले पर ट्वीट किया.
संजय सिंह ने लिखा कि महरौली से विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला हुआ है। संजय सिंह का दावा है कि काफिले पर हमले में एक शख्स की मौत हो गई। शख्स का नाम अशोक मान बताया जा रहा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- कांटे की टक्कर के बाद पटपड़गंज सीट से सिसोदिया की जीत
दिल्ली पुलिस की जांच के मुताबिक हमले में एक ही व्यक्ति शामिल था। हमलावर ने मृतक अशोक मान को टारगेट बनाकर गोलियां चलाई थी। हमलावर ने करीब 8 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। जिसमें से 5 गोली अशोक मान को लगी।जबकि दो गोली हरेंद्र को लगी। मामले में निकल कर सामने आया है कि हमलवार ने पुरानी रंजिश के चलते अशोक मान पर गोली चलाई।
ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी अपनी ट्वीट की वजह से हुए ट्रोल
संजय सिंह ने देर रात ट्वीट कर कहा, ‘महरौली विधायक नरेश यादव के क़ाफ़िले पर हमला अशोक मान की सरेआम हत्या. ये है दिल्ली में कानून का राज. मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे नरेश यादव.’ हालांकि इस पर अभी तक पुलिस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
लिंक पर क्लिक कर देखें संजय सिहं का ट्वीट
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के किशनगढ़ फोर्टिज चौक के पास से आम आदमी के विधायक नरेश यादव का काफिला गुजर रहा था. उसी वक्त कुछ हमलावरों ने काफिले में मौजूद दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से 6-7 गोली के खाली खोखे मिले हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.
AAP विधायक नरेश यादव ने कहा कि ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, इस हमले के पीछे क्या कारण है मैं नहीं जानता. अचानक ही चार गोलियां चलीं. जिस गाड़ी में मैं था, उसपर भी हमला किया गया. पुलिस की जांच में मैं मदद करने को तैयार हूं.