Saturday, April 5, 2025

VIDEO: थाने में बंद बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर किया जानलेवा हमला, दो घायल

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के भिंड से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिससे देखकर साफ पता चलता है कि प्रदेश में अपराधियों के अंदर से पुलिस का डर खत्म होता जा रहा है. घटना रविवार देर शाम की है जब कुछ बदमाशों ने थाने के अंदर ही लोहे के धारदार हथियार से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

बदमाशों ने दो पुलिसकर्मी, हेड कॉन्स्टेबल उमेश बाबू और आरक्षक गजराज पर जानलेवा हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिससे बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. हमले में उमेश बाबू को गर्दन में गंभीर चोट लगी है जिसके चलते उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है.

साथी के साथ मिलकर किया हमला

बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि इस वारदात में दो लोग शामिल थे. एक बदमाश बाहर खड़ा रहता है तो दूसरा पुलिसकर्मियों के सिर पर लोहे के हथियार से वार करता है. वारदात तो अंजाम देकर दोनों भागते हैं.

आरोपी गिरफ्तार

दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला करने के बाद दोनों बदमाश वहां से भागने लगते हैं, लेकिन पुलिस ने उनमें से एक को धर-दबोचा लिया. जानकारी के मुताबिक, पकड़े गये आरोपी का नाम विष्णु राजावत है जो रेत के अवैध खनन के कारोबार से जुड़ा है. इसके कारण की उसे गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद कुछ देर तक तो विष्णु शांत बैठा रहा, लेकिन जैसे ही उसका साथी वहां आया, दोनों ने साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- ये गार्ड ब्रेक डांस करते हुए करता है ट्रैफिक कंट्रोल, वायरल हुआ वीडियो

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles