पेट्रोल की आग में जल रही बीजेपी, कांग्रेस सेंक रही हाथ

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि जब आपको यह पता नहीं होता कि 343 फीसद बढ़ा हुए टैक्स कैसे छुपाना है तो हम भी इसे रिट्वीट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

नई दिल्ली: पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने सरकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. भाजपा अपने ही ट्वीट में फंसती नजर आ रही है. लोगों ने तथ्यों के आधार पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

हाल यह है कि सरकार और भाजपा को यह नहीं समझ आ रहा कि जवाब कैसे दें. लोगों का कहना है कि भाजपा कि किस्मत अच्छी है कि कच्चे तेल की कीमतें यूपीए के समय की तरह नहीं हैं. लोगों ने तथ्यों के हिसाब से 2004 से लेकर अब तक हुई कच्चे तेल की बढ़ोतरी के ग्राफ शेयर किए हैं.

बता दें कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा के टि्वटर हैंडल ने ट्वीट किया था जिसका लोगों ने खूब मजाक उड़ाया था. सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी BJP को इस मुद्दे को लेकर ट्रोल किया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि जब आपको यह पता नहीं होता कि 343 फीसद बढ़ा हुए टैक्स कैसे छुपाना है तो हम भी इसे रिट्वीट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

इसके बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर एक अन्य इंफोग्राफिक पोस्ट किया जिसमें पेट्रोल की कीमत क्यों बढ़ रही है इसके आंकड़ें बताए गए. कांग्रेस के ट्वीट के मुताबिक, 16 मई 2009 से लेकर 16 मई 2014 तक पेट्रोल की कीमत 40.62 रुपये से बढ़कर 71.41 रुपये तक पहुंच गई थी. इसी अवधि में क्रूड ऑयल की कीमत 84 फीसद बढ़ गई थी. वहीं, 16 मई 2014 से लेकर 10 सितंबर 2018 तक क्रूड ऑयल की कीमत 34 फीसद घट गई.

 

ये भी पढ़ें- भारत बंद के अगले दिन पेट्रोल 90 रुपये के पार

Previous articleये गार्ड ब्रेक डांस करते हुए करता है ट्रैफिक कंट्रोल, वायरल हुआ वीडियो
Next articleVIDEO: थाने में बंद बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर किया जानलेवा हमला, दो घायल