Augusta Deal: मिशेल की चिट्ठी से खुलासा, मनमोहन पर था कांग्रेस का दबाव

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे मामले में गिरफ्तार किए गए क्रिश्चियन जेम्स मिशेल की एक चिट्ठी सामने आई है जो कई तरह के खुलासे करती है. ये चिट्ठी फिनमेकैनिका कंपनी के CEO जुगेपी ओरसी को लिखी गई थी.

अगस्टा वेस्टलैंड केस: क्रिश्चियन मिशेल को 4 दिन की सीबीआई कस्टडी

चिट्ठी में किया गया दावा

जिसमें कहा गया है कि उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दबाव बनवाया था.इसमें ये भी खुलासा हुआ है कि इस डील से जुड़ी सभी जानकारी मिशेल को संबंधित मंत्रालयों से मिल रही थी.

मिल रही थी डील से जुड़ी सभी जानकारियां

28 अगस्त, 2009 को लिखी गई इस चिट्ठी के अनुसार, मिशेल को अगस्ता वेस्टलैंड डील से जुड़ी सभी जानकारियां प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा मंत्रालय समेत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मिल रही थी. इतना ही नहीं उसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की मुलाकात के बारे में भी पता था.

जब शपथ ग्रहण समारोह में मोदी ने लगा लिया था अशोक गहलोत को गले, जानें क्या है पूरा किस्सा

जुगेपी ओरसी को लिखी चिट्ठी में मिशेल ने दावा किया है कि इस मुद्दे को लेकर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की जो बैठक होने वाली है उसके बारे में उसे जानकारी है. इस मसले पर प्रधानमंत्री, ज्वॉइंट सेकेट्ररी और डिफेंस सेकेट्ररी के बीच में जो बात चल रही है वह उसे भी पता है. इतना ही नहीं तत्कालीन रक्षा मंत्री उनकी डील के पक्ष में हैं.

‘अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला’ जिसमें हमारे नेताओं ने खाई 350 करोड़ की रिश्वत

मालूम हो कि लंबी कोशिशों के बाद इस डील के बिचौलिए मिशेल को यूएई से प्रत्यापित कर भारत लाया गया था. मिशेल को राजधानी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था, तभी से वह सीबीआई की कस्टडी में है.

अगस्ता वेस्टलैंड : मिशेल के वकील जोसेफ को कांग्रेस पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

ये है मामला 

गौरतलब है कि 2012 में बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल का नाम अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में सौदा कराने और भारतीय अधिकारियों को अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाने वाले 3 बिचौलियों में से एक के रूप में सामने आया था. अन्य 2 बिचौलियों के नाम राल्फ गिडो हैस्के और कार्लो गेरोसा है. यह पूरा सौदा करीब 3,600 करोड़ रुपये का था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles