कंगारुओं ने लिया हार का बदला, विराट सेना की दूसरे टेस्ट में हार
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 146 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं इससे पहले विराट सेना ने खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन अब कंगारुओं को मिली इस जीत के बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर पर आ गई है.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में टीम इंडिया 56 ओवरों में महज 140 रन बनाकर ढेर हो गई. विराट सेना का कोई भी खिलाड़ी कंगारू गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया, जिसके चलते पूरी टीम महज 140 रनों पर सिमट कर रह गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन और मिटेल स्टार्क ने 3-3 और जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके.
विराट ने स्वीकारी हार
वहीं हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ‘टीम के रूप में मुझे लगता है कि हम टुकड़ों में अच्छा खेले. ऑस्ट्रेलिया ने बल्ले से हमारी तुलना में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया. हमें लगता है कि इस पिच पर 330 रन काफी अधिक स्कोर था. वे जीत के हकदार थे.’