सज्जन कुमार ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

1984 दंगे में दोषी और सजा मिलने के बाद सज्जन कुमार ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सज्जन ने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेजा है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सज्जन कुमार ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर बताया है कि मेरे खिलाफ आए दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं.

ये भी पढ़ें: 1984 सिख दंगा: कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को 34 साल बाद उम्रकैद की सजा

वहीं इससे पहले सोमवार को 1984 सिख दंगे के लगभग 34 साल बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने सज्जन कुमार को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सोमवार को निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए सज्जन कुमार को 1984 के दंगे के लिए दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा दी.

Previous articleबीजेपी के खिलाफ शिवसेना का हल्ला बोल जारी, पीएम मोदी के कार्यक्रम का बायकॉट
Next articleकंगारुओं ने लिया हार का बदला, विराट सेना की दूसरे टेस्ट में हार