Auto Expo 2023: न्यू ई-बाइक Kratos X लॉन्च, जानिए कब से शुरू होगी इसकी डिलीवरी, क्या-क्या है स्पेशल

Auto Expo 2023: न्यू ई-बाइक Kratos X लॉन्च, जानिए कब से शुरू होगी इसकी डिलीवरी, क्या-क्या है स्पेशल

Auto Expo 2023 New Electric Bike Kratos X: ऑटो एक्सपो में चाहें चारपहिया गाड़ियों की बात की जाए या बाइक्स की। इस बार ऑटो मोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर खासा जोर दिख रहा है। तीन वर्ष बाद आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक व्हिकेल्स काफी देखने को मिल रहे हैं .

इलेक्ट्रिक बाइक मेकर टॉर्क मोटर्स ने भी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी न्यू इलेक्ट्रिक बाइक Kratos X को पेश किया है। Kratos X की टेस्ट राइड इस वर्ष मार्च-अप्रैल के दौरान प्रारंभ होगी। इसके अतिरिक्त मोटरसाइकिल की डिलीवरी को भी जल्द चालू कर दिया जाएगा।

Tork Kratos X में एक नया डिज़ाइन किया गया साइड पैनल, फास्ट चार्जिंग, 7.0 इंच की LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एल्यूमीनियम स्विंगआर्म के साथ एक फ्यूरियस फास्ट मोड है। निर्माता के अनुसार, Kratos X में शक्तिशाली  इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है, लेकिन वाहन निर्माता ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नही की है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को ब्लैक्ड-आउट बैटरी पैक के साथ नए डार्क ब्लू कलर स्कीम में प्रेजेंट किया गया है।

Previous articleदिल्ली सीएम और आप विधायकों का उपराज्यपाल के खिलाफ पैदल मार्च, बोले -LG निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र नहीं
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ भू -धंसाव को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग वाली अर्जी को किया रद्द