10 लाख रुपये से कम में आने वाली ये 5 ऑटोमैटिक SUVs हैं एकदम कमाल..

10 लाख रुपये से कम में आने वाली ये 5 ऑटोमैटिक SUVs हैं एकदम कमाल..

कार मार्केट में ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. लोग भी अपने लिए इसी तरह की कार खरीदने के इच्छुक नजर आ रहे हैं. मार्केट में कई ऐसी SUVs हैं जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है. इनमें ऑटोमैकिट गियरबॉक्स भी होता है. अगर आप भी ऐसी ही कार ढूंढ रहे हैं तो यहां हम आपको 5 ऑटोमैटिक SUV’s के बारे में बता रहे हैं.

 Maruti Suzuki Fronx: इसकी शुरुआती कीमत 8.88 लाख रुपये है. इसका एंट्री-लेवल वेरिएंट 1.2 लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी के साथ उपलब्ध है. इसका इंजन 90hp और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके AMT गियरबॉक्स के साथ 22.89kpl की फ्यूल एफिशियंसी का दावा किया जाता है.

Hyundai Exter: इसकी शुरुआती कीमत 8.23 लाख रुपये है. इसमें 1.2 लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है जो 83hp और 114Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. जबकि 5 स्पीड एएमटी एस वेरिएंट भी उपलब्ध है.

 Tata Punch: इसकी शुरुआती कीमत 7.60 लाख रुपये है. इसमें भी 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है लेकिन एक कम सिलेंडर के साथ. इंजन 88hp और 115Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड MT या 5 स्पीड AMT के साथ पेश किया गया है. यह सबसे किफायती ऑटोमैटिक वेरिएंट है.

Renault Kiger:
इसकी शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपये है. इसमें दो इंजन ऑप्शन हैं जिसमें 1.0 लीटर पेट्रोल (72hp) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (100hp) शामिल हैं. इसका पहला एंट्री-लेवल वेरिएंट वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

 Nissan Magnite: इसकी शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये है. यह भी किफायती ऑटोमैटिक एसयूवी है. इसमें 1.0 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें पूर्व XE वेरिएंट से 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स भी दिया गया है.

Previous articleबंगाल BJP के नेता के विवादित बोल, कहा- ’15 लाख के सपने देखते-देखते कई लोग भगवान को प्यारे हो गए’
Next article‘संविधान के प्रति वफादार रहें, राजनीतिक दलों के प्रति नहीं’, वकीलों को CJI चंद्रचूड़ की नसीहत