मार्केट से एक एक कर डीजल कारें विलुप्त होती जा रही हैं. निर्माता डीजल इंजन वाली छोटी कारों को बंद करते जा रहे हैं. इस लाइन में अब हुंडई की ग्रैंड i10 Nios भी सम्मिलित हो गई है. निर्माता ने इस कार के डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया है. ये कार अब सिर्फ पेट्रोल, CNG और टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध है.
हुंडई ने डीजल इंजन वाली निऑस को अपने वेब पोर्टल से भी हटा दिया है. इस कार के डीजल इंजन को बंद किए जाने के पीछे का एक बड़ा कारण 1 अप्रैल से लागू होने वाले BS-6 एमिशन नॉर्म्स स्टेज-2 भी माना जा रहा हैं.
हुंडई ने डीजल इंजन वाली i10 निऑस को हटा दिया है और इसके साथ ही अब निर्माता भी मारुति की राह पर चल पड़ी है. दरअसल मारुति ने तो BS-6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही डीजल इंजन वाली कारों को बनाना बंद कर दिया था और डीजल इंजन के स्थान मारुति ने CNG कारों को ज्यादा बनाना शुरू कर दिया था. आज की डेट में मारुति अपनी कारों के जितने मॉडल बेचती है उनमें से ज्यादातर कारें CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध हैं.