चीन निरंतर अपने पड़ोसी देशों के साथ बार्डर विवाद में उलझता आया है. हिंदुस्तान के साथ भी बीते काफी वक्त से बॉर्डर डिस्प्यूट चल रहा है, कई बार स्थिति काफी हद खराब भी गई. चीन लगातार वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अनेक प्रकार के निर्माण कर रहा है, जिसकी खबरें और तस्वीरें आए दिन देखने को मिलती हैं. इसी बीच अब अमेरिका के एक एमपी ने इसे लेकर बड़ा स्टेटमेंट दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि इंडिया के साथ लगती LAC के निकट चीन ने सेना की चौकियां बनाना शुरू कर दिया है, जो पड़ोसियों के प्रति चीनी आक्रामकता का चिंताजनक संकेत है.
अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अपना ये स्टेटमेंट उन खबरों पर जोर दिया जिनमें ये बताया गया कि चीन लगातार इंडिया से सटे बॉर्डर पर अपने मिलिट्री पोस्ट का निर्माण कर रहा है. न्यूज पेपर ‘पॉलिटिको’ ने दावा किया कि चीन ने हिंदुस्तान के साथ अपनी विवादित सीमा के निकट मिलिट्री पोस्ट बनाई है. जिसके बाद अमेरिकी सांसद ने चीन की आक्रामकता को लेकर आपत्ति जाहिर की है.
एमपी कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘इंडिया और चाइना के बीच LAC के निकट पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की एक नए मिलिट्री पोस्ट से संबंधी खबर बीजिंग की बढ़ती क्षेत्रीय आक्रामकता का एक और चिंताजनक संकेत है, जो US का इंडिया और अन्य सुरक्षा साझेदारों के साथ संयुक्त कोशिश को सशक्त करने की जरूरत को दोहराता है.’’