श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में दीपोत्सव पर्व को लेकर तैयारियां तीव्र कर दी गई हैं। दीपोत्सव का विशेष पर्व 23 अक्तूबर को मनाया जाएगा जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे।
इस साल दीपोत्सव में मंदिर निर्माण की खुशी भी दिखाई देगी । पूरी रामनगरी में 20 लाख दीपक प्रज्वलित कर उल्लास ब्यक्त किया जाएगा। कोरोना वायरस के दौरान बीते दो वर्ष बंदिशों के चलते सीमित स्तर पर दीपोत्सव का आयोजन हुआ था।
इस बार स्थिति पक्ष में है, ऐसे में दीपोत्सव के पर्व को ऐतिहासिक बनाने की योजना है। अयोध्या के मठ-मंदिर, चौक-चौराहों से लेकर घर-घर सजाने की तैयारी है। राम वनगमन मार्ग के मंदिरों में भी दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।
मंदिर निर्माण प्रारंभ होने के पश्चात 2020 व 2021 में हुए दीपोत्सव में श्रद्धालुओं की खुशी पर कोरोना वायरस ने पानी फेर दिया था । दीप उत्सव में आम लोगों के आने पर मनाही थी। इस बार न तो कोरोना संक्रमण है और न ही कोई पाबंदी। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस कार्यक्रम में आने से दीपोत्सव को अलौकिक व अद्वितीय बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। रामनगरी को सजाने व संवारने का कार्य तीव्र हो गया है। राम की पैड़ी के निकट के मंदिरों को एक रंग में रंगा जा रहा है।