नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम का मंदिर खुलने वाला है. जिन्होंने भी ये कोशिश की कि भगवान राम का मंदिर बने मैं उनको धन्यवाद देता हूं. साथ-साथ उनसे ये भी कहता हूं कि भगवान राम केवल हिंदुओं के राम नहीं हैं, वे पूरे विश्व के राम हैं. फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान राम ने भाईचारा, मोहब्बत और एक दूसरे की सहायता की बात की है.
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का स्वागत करते हुए फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि मंदिर निर्माण के पीछे जो भी लोग हैं, वे उनकी सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भाईचारे, प्रेम और एकता की बात की है और ये उनसे जुड़ी इतिहास की किताबों में लिखा है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम ने हमेशा लोगों को मिट्टी से ऊपर उठाने पर जोर दिया. कभी उनका धर्म या उनकी भाषा नहीं पूछी. उन्होंने एक सार्वभौमिक संदेश दिया. अब यह मंदिर खुलने जा रहा है, वे सभी से कहना चाहते हैं कि भाईचारा बनाए रखें.
#WATCH | Poonch, J&K: Former CM of Jammu and Kashmir and National Conference leader Farooq Abdullah says, "Ayodhya Ram Temple is about to be inaugurated. I would like to congratulate everyone who made the effort for the temple. It's ready now. I would like to tell everyone that… pic.twitter.com/V7Pb5Q8uN1
— ANI (@ANI) December 30, 2023
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं राम मंदिर निर्माण से खुश हूं. अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने पहले कहा था कि भगवान राम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में बने भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन करेंगे. मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए देश के शख्सियतों को न्यौता भेजा जा रहा है.