Azam Khan: सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें,पुत्र सहित 7 लोगों पर FIR दर्ज

Azam Khan: सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें,पुत्र सहित 7 लोगों पर FIR दर्ज

Azam Khan: सपा के सीनियर नेता और रामपुर से एमएलए आजम खान की मुश्किलें समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। ताजा मामला सरकारी सफाई मशीनों को गायब करने और उन्हें कटवाकर जौहर विश्वविद्यालय में दबाने का है, जिसमें सपा नेता आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम सहित 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार जौहर विश्वविद्यालय में खुदाई करने के दौरान नगर पालिका की सरकारी सफाई मशीनें मिलने के बाद ही मामला दर्ज कराया गया है। ये प्राथमिकी वाकर अली खां की शिकायत के आधार पर रामपुर नगर कोतवाली में दर्ज की गई है। प्राथमिकी में आजम खान और अब्दुल्ला आजम के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर सुल्तान मोहम्मद खान, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष अजहर खान,  सालिम, अनवर हुसैन और तालिब का नाम शामिल है।

इस बीच पुलिस ने इस केस में दो आरोपी अनवर और सालिम को अरेस्ट किया है। दोनों को जुआ खेलने के आरोप में धर दबोचा गया है। पुलिस जांच में दोनों आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने ही मशीनें कटवाई थी और विश्वविद्यालय में दबा दी थी।

Previous articleऑस्कर 2023 में गुजराती फिल्म chhello show को मिली एंट्री ,क्या आपने देखी है ?
Next articleRaju Srivastav Death: फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने दुनिया से लिए विदा,हार्ट अटैक आने से हुआ निधन