ऑस्कर 2023 में गुजराती फिल्म chhello show को मिली एंट्री ,क्या आपने देखी है ?

ऑस्कर 2023 में गुजराती फिल्म chhello show को मिली एंट्री ,क्या अपने देखी है ?

Last Movie Show: एंटरटेनमेंट दुनिया के सबसे बड़े खिताब में से एक ‘ऑस्कर 2023’ के लिए पूरे विश्व  से फिल्मों और कलाकारों को चयनित किया जा रहा है. इस वर्ष भारत से ‘ऑस्कर’ में नामित होने के लिए कोई बॉलीवुड या दक्षिण भारत की फिल्म नहीं बल्कि एक गुजराती फिल्म को नामित किया गया है.

जी हां, गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (Chhello Show) को इंडिया की ऑफिशियल ऑस्कर नॉमिनेशन के रूप में नॉमिनेट किया गया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार यानी बीते कल यह ऐलान किया. डायरेक्टर  पान नलिन की फिल्म को अंग्रेजी में ‘लास्ट फिल्म शो’ के नाम से जाना जाता है. निर्देशक ने इस खबर पर ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है.

उन्होंने ट्वीट में लिखा,’OMG! ये रात कैसी होगी. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को शुक्रिया और FFI जूरी मेंबर्स को धन्यवाद. ‘छेलो शो’ में विश्वास करने के लिए शुक्रिया. अब मैं फिर से सांस ले सकता हूं और सिनेमा में विश्वास कर सकता हूं जो मनोरंजन, प्रेरणा और ज्ञानवर्धक है.’ गुजराती भाषा में बनी इस फिल्म ने पूरे विश्व  के आलोचकों और दर्शकों को अपना कायल बना लिया है. फिल्म 14 अक्टूबर, 2022 को गुजरात के सिनेमा हाल और देश की चुनिंदा स्क्रीन पर जारी होगी

Previous articleKedarnath Reconstruction Work: प्रधानमंत्री मोदी 22 सितंबर को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का डिजिटल माध्यम से जायजा लेंगे
Next articleAzam Khan: सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें,पुत्र सहित 7 लोगों पर FIR दर्ज