लुलु मॉल को लेकर आजम बोले-राजनीति का स्तर गिरा, मैं तो अंधा, गूंगा और बहरा हूं…

लुलु मॉल को लेकर आजम बोले-राजनीति का स्तर गिरा, मैं तो अंधा, गूंगा और बहरा हूं…
Azam khan on lulu mall : मुरादाबाद में छजलैट के चौदह वर्ष पुराने मामले में अपने बयान देने मुरादाबाद न्यायालय  पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मैंने युवाओं के हाथ में कलम देना चाहा, वो पेचकस देना चाहते थे। मैं और मेरा परिवार मुर्गी, बकरी, किताबें डकैत बना दिया। हमने शराब की दुकान में डाका डाला और सोलह हजार रुपये लूट लिए। क्या मेरा गुनाह ये है कि मैंने विश्वविद्यालय बनवाया।
समाजवादी विधायक आजम खां ने कहा कि मैं ऐसा डकैत, जो 4 बार मिनिस्टर , दो बार एमपी और दसवीं बार विधायक हूं। मेरी पत्नी राज्यसभा सदस्य और विधायक रहीं हैं। प्रोफेसर हैं। मेरा एमटेक बेटा दो बार का एमएलए  है, लेकिन हमारे ऊपर इतने मुकदमे लगा दिए। हमें माफिया बनाने के लिए गृह मंत्रालय ने पूरी ताकत झोंक दी है।
उस गृह मंत्रालय ने, जिसे देश की सरहदों में कहां से आतंकवादी घुस रहे हैं, ये तो पता नहीं रहता, लेकिन हमारे पीछे पूरी इंटेलीजेंस लगा दी जाती है। ताकि हमें फांसी पर चढ़ा दिया जाए। यूनिवर्सिटी के फाउंडर को एक नंबर का माफिया करार दिया गया है।
 राजधानी लखनऊ के लुलु माल मामले पर उन्होंने कहा कि हमने लुलु माल नहीं देखा। हम कभी माल नहीं जाते। हमने अपने कार्यकाल में रोड बनवाया, विकास किया।
मॉल नहीं बनवाए लुलु प्रकरण पर वो ही बयान देंगे, जिन्होंने मॉल बनवाए हैं। वो वहां जाते हैं। हर विषय में सियासत हो रही है। राजनीति का स्तर लगातार घटता जा रहा है। जब उनसे राजनीति का स्तर गिरने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अंधा, गूंगा और बहरा हूं, मैं क्या कहूं।

Previous articleस्लीपर और टी शर्ट में स्टेज पर पहुंच देवगोंडा ने फैंस का जीता दिल ,रणवीर सिंह का उतरा चेहरा
Next articleMonsoon Session: क्या जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए केंद्र लाएगा बिल? सांसद रवि किशन ने की ये मांग