स्लीपर और टी शर्ट में स्टेज पर पहुंच देवगोंडा ने फैंस का जीता दिल ,रणवीर सिंह का उतरा चेहरा

स्लीपर और टी शर्ट में स्टेज पर पहुंच देवगोंडा ने फैंस का जीता दिल ,रणवीर सिंह का उतरा चेहरा

हैंडसम फेस को मेकअप जरूरत क्या है, सादगी में भी कयामत की अदा होती है’, ये बात किसी शायर ने कही तो किसी हुस्न की मल्लिका के लिए ही होगी, लेकिन इस बार ये लागू साउथ के फेमस सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के ऊपर लागू हुई। अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘लाइगर’ के म्यूजिक रिलीज पर सपनो के शहर मुंबई पहुंचे विजय ने जिस सादगी से लोगों के सामने स्वयं को प्रस्तुत किया, उससे लोग उनके लोग मुरीद हो गए । इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज प्रोग्राम में चीफ गेस्ट तो बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह थे लेकिन उनकी चमक दमक, उनका ओवर एक्साइटमेंट सब विजय देवरकोंडा की सादगी के आगे धरा का धरा रह गया । रणवीर ने खुद को इस दौरान खुद को इतना ‘इनसेक्योर’ फील किया कि वहीं प्रोग्राम में ही विजय के साथ कपड़ों की फेरबदल की हरकतें करने लगे।

बात गुरुवार यानी बीती रात की है। हैदराबाद के बाद साउथ के प्रसिद्ध अभिनेता विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर मुंबई में भी जारी हुआ। यह विजय की पहली पैन इंडिया फिल्म है जिसको लेकर विजय काफी एक्साइटेड है। मुंबई में ट्रेलर लांच के दौरान फिल्म मेकर करण जौहर अपने चिरपरिचित अंदाज में मेजबानी करते दिलाई दिए और इस दौरान रणवीर सिंह बतौर चीफ गेस्ट ट्रेलर लांच के दौरान फिल्म के सभी आर्टिस्ट का मनोबल बढ़ाने पहुंचे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Celebs Ark (@celebs.ark)

 रणवीर ने कहा कि हम सब एक दूसरे की हेल्प करके आगे बढ़ रहे हैं और यही मनोभाना सबके लिए हितकारी है। यह कहते कहते अभिनेता रणवीर की नजर जैसे ही विजय देवरकोंडा पर पड़ी, वह उनकी सादगी देखकर आश्चर्यचकित हो गए। बेहद ही सामान्य तरीके से टी शर्ट और स्लीपर पहने अपनी ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज प्रोग्राम में चले आए विजय को देख बाकी सब भी आश्चर्यचकित हुए लेकिन उनकी इस साधारण सी अदा ने लोगों का दिल जीत लिया । ये कुछ कुछ साउथ की एक और मेगास्टार रजनीकांत जैसा क्षण था जो अपनी फिल्मों के प्रोग्राम में बिना किसी मेकअप के शिरकत करते हैं।

Previous articleCBSE Result 2022: CBSE ने जारी किया 12वीं का परिणाम ,ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
Next articleलुलु मॉल को लेकर आजम बोले-राजनीति का स्तर गिरा, मैं तो अंधा, गूंगा और बहरा हूं…