साध्वी प्रज्ञा के बचाव में आए बाबा रामदेव, बोले- सभी पक्ष पर गौर करना जरुरी

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शिरकत किया. इस मौके पर उन्होंने मुंबई आतंकी हमले में शहीद पुलिस अफसर हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान पर साध्वी प्रज्ञा का बचाव किया. रामदेव ने कहा कि साध्वी के पक्ष पर गौर करने की जरुरत है. सिर्फ शक के आधार पर साध्वी ने नौ वर्ष का कठोर कारावास भोगा है. ऐसे में हमें उसका भी संज्ञान लेना चाहिए.

बता दें, रामदेव ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत की, जहां उन्होंने कहा कि वह किसी दल विशेष के नहीं है. वह सर्वदलीय हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश को तमाम तरह की राजनीतिक, आर्थिक और धार्मिक चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है. दावा किया कि देश वर्ष 2040 तक इन चुनौतियों से पार पाकर विश्व का सिरमौर राष्ट्र बन जाएगा.

रामदेव ने कहा कि देश में इस समय राष्ट्र और राष्ट्रीयता के साथ आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा है. पाकिस्तान ने दुनिया को आतंक का रास्ता दिखाया है लेकिन भारत ने दुनिया को कई जरुरी आयामों के साथ योग के जरिए स्वस्थ रहने की दिशा भी दिखाई है. उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ देश में राष्ट्रवाद का अलख जगाने का काम कर रहा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles