टिकट नहीं मिला तो BJP सांसद उदित राज ने छोड़ी ‘चौकीदारी’, फिर से बने डॉक्टर

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा नेता और सांसद उदित राज का टिकट कट गया है. पार्टी ने उनकी जगह पर पंजाबी सिंगर हंसराज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में टिकट कटने के बाद उदित राज ने चौकीदारी छोड़ दी है.

बता दें, उदित राज ने अपने ट्विटर परिचय में चौकीदार शब्द को जोड़ रखा था. लेकिन टिकट कटते ही उन्होंने चौकीदार डॉ. उदित राज से ‘चौकीदार’ शब्द हटाकर वापस डॉ. उदित राज कर दिया है.

बता दें, काफी समय से माना जा रहा था कि इस बार भाजपा से उदित राज का पत्ता साफ हो सकता है. वहीं सुबह उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया कि अगर उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वो पार्टी छोड़ देंगे. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी जॉइन की थी और कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा तीरथ को हराकर जीत दर्ज की थी.

Previous articleसाध्वी प्रज्ञा के बचाव में आए बाबा रामदेव, बोले- सभी पक्ष पर गौर करना जरुरी
Next articleअब बिना किसी कीमत के संशोधित होगा वोटर कार्ड