BJP का साथ छोड़ TMC में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो

BJP का साथ छोड़ TMC में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं। इसकी जानकारी टीएमसी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी हैं। बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पार्टी का दामन थमा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को छोड़ा था।आपको बता दें कि बाबुल सुप्रियो ने अपने इस्तीफे के साथ कहा कि, वो सामाजिक कार्यों के लिए राजनीति में आए थे और सामाजिक कार्यों के लिए राजनीति में रहना जरूरी नहीं, इसके बिना भी समाजसेवा हो सकती है।

बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा को लेकर अपने फेसबुक पर अलविदा के साथ लिखा था कि, मैंने सब कुछ सुना- पिता-मां, पत्नी, बेटी, एक-दो प्यारे दोस्त से सब कुछ सुनकर समझा, मैं किसी और पार्टी में नहीं जा रहा हूं। TMC, Congress, CPIM, कहीं नहीं। इसको लेकर किसी ने मुझे फोन नहीं किया, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं मैं एक टीम प्लेयर हूं! हमेशा एक टीम का साथ दिया है। मोहन बागान और बीजेपी..बस !! उन्होंने लिखा कि, आज पार्टी में कई नए उज्ज्वल युवा नेता हैं और साथ ही कई पुराने मझे हुए नेता भी हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि उनकी अगुवाई वाली टीम यहां से काफी आगे जाएगी।

Previous articleओला इलेक्ट्रिक ने 2 दिनों में बेचे 1,100 करोड़ रुपये के स्कूटर
Next articleभारत का डीएनए एक इसलिए पूरा भारत एक : CM योगी